Sunday, October 31, 2021

कार खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 सेफ्टी फीचर्स October 30, 2021 at 08:34PM

नई दिल्ली बीते कुछ सालों में कार निर्माता कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स की सेफ्टी पर खास ध्यान दे रही हैं। कंपनियां लगातार अपने सेफ्टी फीचर्स ज्यादा बेहतर कर रही हैं। अब 10 लाख से कम कीमत की कार में भी हाई एंड सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं कार बायर्स भी अब सेफ्टी फीचर्स पर खासा ध्यान देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये सेफ्टी फीचर्स आखिर काम कैसे करते हैं। आइए जानते हैं। सीट बेल्ट यह कारों में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे पुराने सेफ्टी फीचर्स में से एक है। यह फीचर आपको एक्सीडेंट की स्थिति अपनी जगह पर बने रहने में मदद करता है क्योंकि मूविंग कार में इनर्शिया के चलते झटका लगने की स्थिति में आप अपनी जगह से डिस्प्लेस हो सकते हैं जिससे इंजरी की संभावना बढ़ जाती है। एयरबैग्स एयरबैग एक वीकल सेफ्टी डिवाइस है जो एक्सिडेंट का स्थिति में तेजी से इन्फ्लेट हो जाता है एक्सिडेट के इंपैक्ट को कम कर देता है जिससे ऑक्यूपेंट को काफी सुरक्षा मिलता है। एक्सिडेंट होने पर एयरबैग यूनिट में छोटा सा एक्सप्लोजन होता है जिसके बाद बैग्स में तेजी से हवा भरती है और यह एयरबैग ऑक्युपेंट के लिए कुशन का काम करता है। ABS with एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) या इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) का जिक्र का ब्रॉशर्स में एक साथ ही होता है। इस सेफ्टी फीचर का मुख्य काम ब्रेकिंग के वक्त वीकल का कंट्रोल मेनटेन करना होता है। हिल होल्ड कंट्रोल हिल होल्ड कंट्रोल () कार को स्टेबल यानी स्थिर रखता है जब आप किसी ढलान वाले सर्फेस पर होते हैं और ऊपर की और बढ़ते हैं। क्योंकि जब आप ब्रेक को डिसइंगेज करते हैं तो ग्रैविटी के चलते कार पीछे की ओर जा सकती है। यह फीचर ऐसी ही स्थिति में कार को कंट्रोल में रखता है। रियर पार्किंग सेंसर भारत में यह फीचर अब सभी कारों में अनिवार्य कर दिया गया है। रियर पार्किंग सेंसर कार के रियर बंपर पर लगे होते हैं और रिवर्स गियर का इस्तेमाल करने पर अल्ट्रासॉनिक वेव जेनेरेट करते हैं जिससे आप किसी ऑब्जेक्ट से दूर रहते हैं जिनसे टक्कर हो सकती है।

No comments:

Post a Comment