Thursday, January 28, 2021

2021 Jeep Compass, Harrier और Hector में कौन है आपके लिए सबसे बेहतर कार: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन January 28, 2021 at 12:56AM

नई दिल्ली। 2021 फेसलिफ्ट हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यह गाड़ी अपने सेगमेंट की सबसे महंगी कार है। लॉन्च के बाद अब नई Jeep Compass का भारतीय बाजार में और जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इस सेगमेंट की इन तीनों ही कारों के स्पेसिफिकेशन्स के और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि कीमत और फाचर्स के मामले में आपके लिए इनमें से कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर… बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: टर्बो पेट्रोल मॉडल
कार इंजन पावर टॉर्क ट्रांसमिशन
Jeep Compass 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल 163 PS 250 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड DCT
MG Hector 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल 143 PS 250 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड DCT
2021 Jeep Compass बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: डीजल मॉडल
कार इंजन पावर टॉर्क ट्रांसमिशन
Jeep Compass 2.0 लीटर 173 PS 350 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Tata Harrier 2.0 लीटर 170 PS 350 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
MG Hector 2.0 लीटर 170 PS 350 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
2021 Jeep Compass बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: डायमेंशन
कार लंबाई चौड़ाई ऊंचाई व्हीलबेस
Jeep Compass 4395 1818 1640 2636
Tata Harrier 4598 1894 1706 2741
MG Hector 4655 1835 1760 2750
2021 Jeep Compass बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: फीचर्स
कार फीचर्स
Jeep Compass 10.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Jeep का नया UConnect 5 सिस्टम, कार कनेक्टेड फीचर्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, अमेजन Alexa सपोर्ट, फुली डिजिटल 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Tata Harrier 8.8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, JBL का 9-स्पीकर वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे।
MG Hector 10.4 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिंग्लिश वॉयस कमांड के लिए कार कनेक्टेड तकनीक और सपोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टवॉच के लिए रिमोर्ट कंट्रोल जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे।
2021 Jeep Compass बनाम Tata Harrier बनाम MG Hector: कीमत
कार शुरुआती कीमत टॉप एंड वेरिएंट की कीमत
Jeep Compass 16.99 लाख रुपये 28.29
Tata Harrier 13.99 लाख रुपये 20.45 लाख रुपये
MG Hector 12.89 लाख रुपये 18.32 लाख रुपये
नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं

No comments:

Post a Comment