Thursday, January 28, 2021

Tata Altroz का बड़ा धमाका, सिर्फ एक साल में 50,000 यूनिट्स की सेल January 27, 2021 at 08:47PM

नई दिल्ली की पॉप्युलर हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज ने 50,000 सेल का मार्क पार कर लिया है। कंपनी ने अधिकारी ने टाटा सफारी इवेंट में यह जानकारी दी। आपको बता दें टाटा अल्ट्रॉज भारत में कम समय में काफी पॉप्युलर हो गई है। साथ ही भारत की सबसे सेफ कारों में से भी एक है। इस ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे शानदार स्कोर मिले थे। सिर्फ एक साल में ही सेल हो गई 50,000 यूनिट्स टाटा अल्ट्रॉज ने एक साल में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है। साल 2020 में इस कार की 47,076 यूनिट सेल हुई। इसके बाद 2021 के पहले महीने यानी जनवरी में ही कंपनी ने 50,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया। पेट्रोल वेरियंट की ज्यादा डिमांड अल्ट्रॉज के पेट्रोल वेरियंट्स की डिमांड ज्यादा रही लिहाजा कंपनी ने 44,427 पेट्रोल यूनिट्स की सेल की। वहीं डीजल इंजन वाली 2,649 यूनिट्स की सेल हुई। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै i20, फॉक्सवैगन पोलो, मारुति सुजुकी बलेनो जैसी कारों से है। iTurbo इंजन के साथ आई अल्ट्रॉज कंपनी ने हाल ही में टाटा अल्ट्रॉज को ज्यादा पावरफुल iTurbo इंजन के साथ लॉन्च किया है। Altroz iTurbo में पावर के लिए Nexon फेसलिफ्ट से लिया 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। iTurbo एक नया वेरिएंट है। ऐसे में इसमें इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। नए वेरिएंट में दिया गया इंजन 5,500 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,500-5,500 पर 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यानी रेगुलर मॉडल की तुलना में नए वेरिएंट में 28 फीसदी ज्यादा पावर और 24 फीसदी ज्यादा टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।

No comments:

Post a Comment