Friday, January 29, 2021

Benelli की ‘बाहुबली’ बाइक का नया अवतार भारत में लॉन्च, मिलेगा 500 सीसी का दमदार इंजन January 29, 2021 at 03:00AM

नई दिल्ली। एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसके मैटेलिक डार्क ग्रे कलर ऑप्शन की एक्स-शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके बेनेली रेड एंड प्योर व्हाइट कलर ऑप्शन की कीमत 4.90 लाख रुपये रखी है। खास बात यह है कि इसका बीएस4 वेरिएंट की तुलना में इसका बीएस6 मॉडल 30,000 रुपये सस्ता है। कंपनी ने अपनी बीएस6 मॉडल वाली TRK 502 की बिक्री और बुकिंग दोनों ही भारत में शुरू कर दी है। ग्राहक 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। यह बाइक कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 500 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह बाइक अब बीएस6 मानकों को पूरा करती है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन के अलावा भी इस बाइक में कई और अपडेट्स दिए गए हैं। BS6 में नया एल्युमिनियम-फ्रेम हैंड गार्ड्स, बड़े रियर व्यू मिरर्स बैकलिट स्विचगियर और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके सीटिंग और एर्गोनॉमिक्स के हल्के बदलाव किए गए हैं। हालांकि, बाइक की स्टाइलिंग पहले जैसी ही है।

No comments:

Post a Comment