Thursday, January 28, 2021

भारत में बनी इस कार ने दक्षिण अफ्रीका में गाड़ा देश का झंडा, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड January 28, 2021 at 07:28AM

नई दिल्ली। ने एक और नया मील का पत्थर अपने नाम कर लिया है। इस स्वदेशी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने भारत से बाहर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल XUV300 दक्षिण अफ्रीका में पहली कार है, जिसे की तरफ से सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि Global NCAP के भारत और अफ्रीका प्रोग्राम में एक तरह के प्रोटोकॉल और रिव्यू को फॉलो किया जाता है। क्या है Global NCAP? Global NCAP एक संस्थान है, जो गाड़ियों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है। यह संस्थान कारों की कई राउंड में टेस्टिंग करती है। इस दौरान देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर बैठे यात्री और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि कार के सुरक्षा फीचर्स हादसों के दौरान वयस्कों (एडल्ट) और बच्चों (चाइल्ड) के जान की कितनी हिफाजत कर सकते हैं। सुरक्षा के आधार पर हर कार को 5 स्टार में से रेटिंग दी जाती है। भारत की सबसे सुरक्षित कार Mahindra की XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है। इसे Global NCAP की तरफ से इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है। Global NCAP की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक मिले। इन सुरक्षा फीचर्स से है लैस Mahindra की XUV300 में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। परफॉर्मेंस भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। डाइमेंशन Mahindra XUV300 की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1821 मिलीमीटर और ऊंचाई 1625 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है। फ्यूल क्षमता इसमें 42 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन Mahindra XUV300 BS6 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में एंटी रोल बार के साथ मैक्फर्सन स्ट्रट और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।

No comments:

Post a Comment