Thursday, January 28, 2021

1160 सीसी इंजन से लैस Triumph की नई बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें January 27, 2021 at 11:00PM

नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 16.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यह कंपनी का भारत में इस साल का पहला लॉन्च है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया (Triumph Motorcycles India) ने इसे पहले ही पेश कर दिया था। Triple 1200 RS के लॉन्च के बाद अब कई सालों के बाद Triumph की लाइन-अप में Speed Triple बाइक की वापसी हुई है। बता दें कि कंपनी की तरफ से इसका पहला ग्लोबल लॉन्च 26 जनवरी को हुआ था। यह कंपनी की नई जेनरेशन वाली मोटरसाइकिल है। के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1160 सीसी का इन-लाइन, 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो पहले के मुकाबले 7 किलोग्राम हल्का है। इसका इंजन 10,750 आरपीएम पर 178 bhp की मैक्सिमम पावर और 9000 आरपीएम पर 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में दिया गया इंजन पहले की तुलना में 30 bhp ज्यादा पावर और 8 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि Triumph की अब तक की स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में Triple 1200 RS सबसे बेहतर पावर परफॉर्मेंस देगी। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह मोटरसाइकिल ग्लोबल इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करती है।

No comments:

Post a Comment