नई दिल्ली भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहक बजट कार में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। मौजूदा समय में कई ऐसे कार निर्माता ब्रैंड्स है जो भारत मेंअपनी बजट कारें उतार रहे हैं। अगर आपका बजट 10 लाख से कम तो भी आप कई शानदार और पावरफुल इंजन वाली कारें खरीद सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे जो 10 लाख से कम कीमत में उपलब्ध हैं। ह्यूंदै यह भारत की सबसे छोटी हैचबैक कार है जो 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.81 लाख रुपये है। इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है। ह्यूंदै i20 यह कंपनी की काफी पॉप्युलर कार है जिसमें i10 वाले ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है पर यह ज्यादा पावर जेनेरेट करता है। कार की कीमत 8.79 लाख रुपये है। यह कार की एक्स शोरूम कीमत है। इस कार को कंपनी ने हाल ही में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इस कार को भी आप 10 लाख से कम कीमत में खरीद सकते हैं। कार की शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये है। ह्यूंदै ऑरा यह कार ह्यूंदै i10 Nios पर आधारित है पर साइज में यह कार आई 10 के मुकाबले काफी बड़ी है। मौजूदा समय में इस कार की शुरुआती कीमत 8.66 लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment