Saturday, January 30, 2021

नए अवतार में आ रही मारुति की यह कार, फ्रेश लुक के साथ धांसू फीचर्स January 30, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली Celerio भारत में सबसे पहले साल 2014 में लॉन्च की गई थी। इसके बा कार को कंपनी ने सिर्फ एक बार अपडेट किया है। कंपनी ने इस कार को सिर्फ एक बार मिड लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट दिया है। चूंकि कंपनी ने इस कार को ज्यादा अपडेट्स नहीं दिए हैं इसलिए राइवल कंपनियों ने सेल के मामले में इसे पछाड़ दिया है। लिहांजा कंपनी इस कार को अपडेट करने जा रही है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में कुछ बड़ी बातें प्लेटफॉर्म 2021 सिलैरियो को 'YNC' कोडनेम दिया गया है। नई सिलैरियो मारुति की लाइट वेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी कई कारों में करने में करती है। डिजाइन बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। इंजन और पावर नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।

No comments:

Post a Comment