Sunday, January 31, 2021

महंगी हुई क्लासिक लुक वाली तीन Jawa बाइक्स, जानें नई कीमत January 30, 2021 at 09:49PM

नई दिल्ली ने अपनी बाइक्स की कीमत बढ़ा दी है कंपनी Jawa, और की कीमत भारत में बढ़ा दी है। इन मॉडल्स के सभी वेरियंट्स की कीमत में कंपनी इजाफा किया है। कितनी बढ़ी जावा की कीमत यह बाइक अभी ब्लैक, ग्रे और मरून कलर स्कीम में उपलब्ध है। इन सभी वेरियंट्स की कीमत 2,987 रुपये बढ़ी है। जिसके बाद बाइक की शुरुआती कीमत 1,73,164 रुपये हो गई है। फोर्टी टू भी हुई महंगी जावा की यह बाइक भी महंगी हो गई है। इस बाइक की कीमत में भी 2,987 रुपये का इजाफा किया गया है। जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 1,60,300 रुपये हो गई है। वहीं सबसे महंगे वेरियंट की कीमत 1,65,228 रुपये है। Jawa Perak की नई कीमत यह बाइक का ब्लैक, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,94,500 रुपये थी। इस बाइक की कीमत 2,987 रुपये बढ़ी है जिसके बाद इस अब 1,97,487 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Jawa Perak देश में सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड बॉबर बाइक है। रेट्रो-थीम टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। पेराक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। पेराक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है।

No comments:

Post a Comment