Friday, October 29, 2021

शहर तो शहर, गावों में भी इस 'देसी' स्कूटर ने मचाया तहलका, ₹1000 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग्स October 28, 2021 at 09:17PM

नई दिल्ली दुनिया भर में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वीकल्ज को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत में भी अब इलेक्ट्रिक टू वीलर और 4 वीलर्स का चलन धीरे धीरे बढ़ रहा है। टू वीलर्स के मामले में भी अब ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जो परंपरागत डीजल या पेट्रोल टू वीलर की जगह अब इलेक्ट्रिक वीकल लेना पसंद करते हैं। Ola Electric, Simple Energy, Kabira Mobility और Revolt Motors जैसी कंपनियों को अब काफी बुकिंग्स मिल रही हैं। अब इस कड़ी में eBikeGo कंपनी का नाम भी शुमार हो गया है। eBikeGo को मिले 1 लाख से ज्यादा ऑर्डर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाल बनाने वाली कंपनी eBikeGo को इसकी Rugged EV के लिए अब तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अब तक कंपनी को 1,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं। 67% ऑर्डर रूरल एरिया से कंपनी को मिले ऑर्डर्स की खास बात यह है कि कुल ऑर्डर्स में से 67 पर्सेंट ऑर्डर रूरल एरिया और टायर 2 सिटी से आए हैं। ईबाइकगो ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर अगस्त में उतारा था। रग्ड को उतारने के बाद कंपनी ने देशभर में 22 डीलरशिप के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने कहा, ‘‘उसे आज की तारीख तक 1,000 करोड़ रुपये की 1,06,650 बुकिंग मिली हैं।’’ इसके अलावा कंपनी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में मास्टर फ्रेंचाइजी को अंतिम रूप दे दिया है।’’ कंपनी ने कहा कि इन बुकिंग में से 67 प्रतिशत दूसरी श्रेणी के शहरों और ग्रामीण इलाकों से आई हैं। कितनी है कीमत ? eBikeGo Rugged Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इसके eBikeGo G1 Rugged Electric Scooter की कीमत 79,999 रुपये और eBikeGo G1+ Rugged Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये है। ईबाइकगो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ग्राहकों को राज्यों की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी का भी लाभ मिल जाएगा, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment