Friday, October 29, 2021

इन 10 टू-व्हीलर्स का पूरा देश हुआ दीवाना, सितंबर महीने में हुई बंपर बिक्री, आपकी पसंद कौन? October 29, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली। आज हम आपको पिछले महीने (सितंबर 2021) के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स() के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बार भी (हीरो स्पेंलडर) ने बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर के साथ बेस्ट सेलिंग बाइक (best selling motorcycle) का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, टॉप-10 की लिस्ट में () दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रहा। हालांकि, स्कूटर सेगमेंट में यह नंबर 1 (best selling scooter) पर रहा। तो डालते हैं अगस्त महीने के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स पर एक नजर...
रैंक दोपहिया कंपनियों के नाम सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,77,296 यूनिट्स 2,80,250 यूनिट्स 1.05 फीसदी घटी बिक्री
2 Honda Activa 2,45,352 यूनिट्स 2,57,900 यूनिट्स 4.87 फीसदी घटी बिक्री
3 Honda CB Shine 1,42,386 यूनिट्स 1,18,994 यूनिट्स 19.66 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Hero HF Deluxe 1,34,539 यूनिट्स 2,16,201 यूनिट्स 37.77 फीसदी बिक्री घटी
5 Bajaj Platina 82,559 यूनिट्स 55,496 यूनिट्स 48.77 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 TVS XL 100 61,664 यूनिट्स 68,929 यूनिट्स 10.54 फीसदी बिक्री घटी
7 Bajaj Pulsar 57,974 यूनिट्स 1,02,698 यूनिट्स 43.55 फीसदी बिक्री घटी
8 TVS Jupiter 56,339 यूनिट्स 56,085 यूनिट्स 0.45 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 Suzuki Access 45,040 यूनिट्स 53,031 यूनिट्स 15.07 फीसदी बिक्री घटी
10 TVS Apache 40,661 यूनिट्स 37,788 यूनिट्स 7.60 फीसदी बिक्री बढ़ी
कुल बिक्री 11,43,810 यूनिट्स 12,47,372 यूनिट्स 8.30 फीसदी बिक्री घटी
Hero Splendor, सितंबर 2021 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर रहा। पिछले महीने इसके 2,77,296 यूनिट्स बिके। वहीं, इस दौरान Honda Activa दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा। इसके 2,45,352 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-3 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में Honda CB Shine ने अपनी जगह बनाई। बता दें कि टॉप-5 बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स में Active एक मात्र ऐसा स्कूटर है, जिसने अपनी जगह बनाई है। सितंबर 2021 के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों की लिस्ट में TVS के सबसे ज्यादा 3 वाहन शामिल हैं। वहीं, Hero, Bajaj और Honda के दो-दो वाहन शामिल हैं। जबकि, इस लिस्ट में Suzuki का 1 दोपहिया वाहन शामिल है।

No comments:

Post a Comment