Friday, October 29, 2021

Hero Splendor और HF Deluxe की विदेशों में भी डिमांड, जानें क्यों हैं ये बेस्ट सेलिंग बाइक्स October 28, 2021 at 11:44PM

नई दिल्ली।Hero bikes scooters domestic sale September 2021: भारत में घरेलू मार्केट में भले टू-व्हीलर्स की बिक्री प्रभावित हुई है, लेकिन भारत में तैयार बाइक और स्कूटर की बाहरी देशों में डिमांड पर असर नहीं पड़ा है, यानी अब भी मेड इन इंडिया बाइक्स और स्कूटर्स के एक्सपोर्ट में कमी नहीं आई है। बात भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motocorp की हो तो कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor और Hero HF Deluxe की विदेशों में भी अच्छी डिमांड है। तो चलिए, अब आंकड़ों के जरिये बताते हैं कि हीरो की बाइक और स्कूटर की सितंबर में डोमेस्टिक मार्केट में सेल कैसी रही और उनकी कितनी यूनिट एक्सपोर्ट की गईं यानी बाहरी देशों में भेजी गईं? ये भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा हीरो के टू-व्हीलर्स बिकते हैंHero Motocorp कंपनी की बाइक और स्कूटर की डोमेस्टिक सेल की बात करें तो पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में Hero Splendor की भारत में कुल 2,77,836 यूनिट बिकी। इसके बाद Hero HF Deluxe की कुल 1,34,539 यूनिट बिकी। तीसरे नंबर पर Hero Glamour है, जिसकी कुल 26,866 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद Hero Pleasure स्कूटर का नंबर आता है, जिसकी कुल 21,648 यूनिट बिकी थी। ये भी पढ़ें- Hero Passion की कुल 17,191 यूनिट बिकी और फिर Hero Destini 125 की 12,358 यूनिट की सितंबर 2021 में बिक्री हुई। Hero Maestro स्कूटर की कुल 6,137 यूनिट पिछल महीने भारत में बिकी है। वहीं Hero Xtreme 160R की करीब 6 हजार यूनिट और Hero Xpulse की 3,375 यूनिट पिछले महीने बिकी है। ये भी पढ़ें- बाहरी देशों में हीरो की इन बाइक और स्कूटर की डिमांडहीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर की सितंबर 2021 एक्सपोर्ट डिटेल्स देखें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में तैयार Hero Hunk सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने बाइक है और इसकी करीब 6,999 यूनिट विदेशों में भेजी गईं। यह बाइक भारत में अब नहीं बिकती है। इसके बाद हीरो की बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor का नंबर आता है, जिसकी कुल 6,229 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। Hero HF Deluxe की 4,843 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- Hero Glamour की 4,246 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद Hero Xpulse का नंबर आता है, जिसकी कुल 1,681 यूनिट पिछले महीने एक्सपोर्ट की गई। हीरो के स्कूटर Hero Maestro और Heo Pleasure की कुल 618 और 60 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment