
नई दिल्ली Vazirani Automotive ने अपनी रिवील कर दी है। यह कार इंडिया की अब तक की फास्टेस्ट और दुनिया की सबसे लाइट वेट यानी हल्की कार है। 2.54 सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ने वाली यह कार अब इंडिया की फास्टेस्ट कार है। वजन में ऑल्टो से हल्की जैसा कि आपको बताया कि दुनिया की सबसे हल्की हाइपरकार है। इसका वजन मारुति सुजुकी ऑल्टो से भी कम है। ऑल्टो इंडिया की सबसे सफल बजट कारों में शुमार की जाती है। यह एक सिंगल सीटर कार है जो बिना रूफ के आती है। हालांकि इसके प्रॉडक्शन मोड में जाने की संभावना कम है। जबरदस्त हैं फीचर्स Vazirani कार में लेंथी बोनट, फुल विड्थ LED लाइट बार, प्रॉमिनेंट एयर डैम और ग्लॉसी रेड पेंट जॉब जैसी शानदार खूबियां हैं। कार की साइड में फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में डिजाइनर फ्रंट वील्ज दिए गए हैं। कार के रियर वील्ज पर 'EK' लेटर्स लिखे हुए हैं। कार के रियर एंड को 5 फुल विड्थ LED लाइट्स और खूबसूरत बनाती हैं। कार में कार्बन फाइबर बॉडी का इस्तेमाल 738 kg है। पावरफुल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन Vazirani Ekonk को 722hp इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से पावर मिलती है। कार की बैटरी में DiCo एयर-कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार की बॉडी का तापमान संतुलित रहेगा।
No comments:
Post a Comment