Friday, October 29, 2021

शुरू हो गई मिनी इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट October 28, 2021 at 10:10PM

नई दिल्ली Mercedes-Benz, , , के बाद अब ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी मिनी (Mini) भी अब भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी ने कुछ वक्त पहले इस कार को टीज भी किया था। मिनी अपनी इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को 2022 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। कंपनी इस कार या नाम से बाजार में उतार रही है। ऑनलाइन शुरू हुई बुकिंग इस कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगर आप इस शानदार लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं। जनवरी 2022 में इस कार की कीमत से पर्दा उठ सकता है। शुरुआती दौर में सिर्फ 30 यूनिट्स शुरुआती दौर में इस कार की 30 यूनिट्स ही फर्स्ट बैच में डिलिवरी की जाएगी। कंपनी अप्रैल में इन कारों की डिलिवरी चालू की जाएगी। यह कार कंपनी की फेमस मिनी कूपर (MINI Cooper) पर आधारित है और 32.6kWh बैटरी से लैस है। कार की साइड्स में B पिलर्स, डोर माउंटेड ORVMs, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। यह मिनी कार रूफटॉप ग्रे, आइलैंड ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आने वाली है। यह एक छोटी लग्जरी कार है जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। जैसा कि आपको पहले ही बताया कि इस कार में 32.6kWh बैटरी दी गई है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से पेयर्ड है। यह पावरट्रेन 184hp पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। कंपनी के मुताबिक कार की रेंज 234 किमी है साथ ही 150 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

No comments:

Post a Comment