
नई दिल्ली।Powerful RE Yamaha Bajaj Honda Bikes September 2021 Sale: भारत में 100cc से लेकर 150cc सेगमेंट की बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है, लेकिन बीते कुछ वर्षों से पावरफुल बाइक्स की भी बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। युवाओं को खासकर Royal Enfield, Honda, Yamaha और KTM कंपनी की बाइक्स काफी लुभा रही हैं। हालांकि, बिक्री की बात करें तो 200cc से ज्यादा पावरफुल सेगमेंट की बाइक्स की बिक्री बीते दो महीनों के दौरान काफी घटी है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री में कमीआप भी अगर इस दीवाली अपने घर 200 सीसी या इससे ज्यादा पावरफुल बाइक लाना चाहते हैं और आपकी लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, होंडा, केटीम, बजाज समेत अन्य कंपनियों की बाइक्स हैं तो जरा देख लें कि सितंबर में इन बाइक्स की कितनी बिक्री हुई है। सितंबर 2021 के दौरान 200 से 500 सीसी सेगमेंट की बाइक्स में सबसे ज्यादा बिक्री Royal Enfield Classic 350 की हुई है। क्लासिक 350 की पिछले महीने 13,751 यूनिट बिकी है। हालांकि, सालाना ग्रोथ के मामले में करीब 65 फीसदी की कमी देखने को मिली है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड की ही क्रूजर बाइक RE Meteor 350 का नंबर है, जिसकी कुल 6,184 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- हिमालयन की बिक्री बढ़ीभारत में 200 सीसी से ज्यादा सेगमेंट की बाइक में Bajaj Pulsar 220 की भी खूब बिक्री होती है और पिछले महीने इसकी 4,108 यूनिट बिकी। Royal Enfield Himalayan भी लोगों को खूब पसंद आती है। पिछले महीने हिमालयन की कुल 3,633 यूनिट बिकी है। इसके बाद Honda H'ness CB 350 की कुल 2,995 यूनिट बिकी है। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड Bullet 350 भी है, जिसकी कुल 2107 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी हैं। इसके बाद Yamaha FZ25 की 1562 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें- बजाज डोमिनार 400 की अच्छी बिक्रीBajaj Dominar 400 भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और इसकी 1,222 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद KTM 250 की 1173 यूनिट और टॉप 10 में आखिरी नंबर पर Bajaj Avenger 220 है, जिसकी कुल 691 यूनिट बिकी है। आपको बता दें कि इस सेगमेंट की ज्यादातर बाइक्स की सेल बुरी तरह प्रभावित हुई है। हालांकि, यामाहा, बजाज और होंडा की पावरफुल बाइक्स की बिक्री में बढ़ोतरी भी हुई है। आने वाले समय में कंपनियां अपनी बाइक्स की बिक्री बढ़ाने की कोशिश करेगी। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment