
नई दिल्ली।Hyundai Creta Facelift Launch Price Interior Features: भारत में जल्द ही बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी (Best Selling Mid Size SUV) ह्यूंदै क्रेटा नए अवतार में आ रही है। जी हां, अगले महीने Hyundai Creta Facelift से पर्दा उठने वाला है, लेकिन उससे पहले एक-एक करके इसके लुक और फीचर्स की डिटेल सामने आ रही हैं। बीते दिनों इसके लुक और एक्सटीरियर का टीजर सामने आया था और अब इसकी इंटीरियर डिटेल्स के साथ ही फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। ये भी पढ़ें- इंटीरियर फीचर्स कमाल केHyundai Creta Facelift के हालिया टीजर के मुताबिक इसमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 10 इंज से ज्यादा बड़ा टचस्क्रीन इन्फोनेटमेंट सिस्टम, ब्लू लिंक सपोर्ट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, बोस का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और पैनारोमिक सनरूफ के साथ ही लेन ड्राइव असिस्ट समेत अन्य ऑटोनोमस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। आजकल महिंद्रा और एमजी मोटर्स जैसी कंपनी ने अपनी एसयूवी को ऑटोनोमस फीचर्स के साथ पेश किया है, ऐसे में संभावना है कि क्रेटा फेसलिफ्ट में भी ऑटोनोमस फीचर्स दिख सकते हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर और पावरफुल लुक वाली एसयूवीअगले महीने GIIAS 2021 में अनवील हो रही 2022 Hyundai Creta Facelift के लुक और डिजाइन की झलक पहले ही दिख गई थी, जिसमें ज्यादा स्पोर्टी फ्रंट लुक के बारे में पता चलता है। यह New Generation Tucson से इंस्पायर्ड होगी। क्रेटा फेसलिफ्ट में नई फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप और डीआरएल, नया फ्रंट बंपर, नए फॉग लैंप, सिल्वर फिनिश वाला फॉक्स स्कीड प्लेट, रिवाइज्ड टेलगेट, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, नई अलॉय व्हील्ज और शार्क फिन एंटिना के साथ ही रूफ माउंटेड स्पॉयलर भी दिखेंगे। ये भी पढ़ें- दमदार इंजन के साथ2022 Hyundai Creta Facelift को 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। यह धांसू मिड साइज एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी। आपको बता दें कि ह्यूंदै क्रेटा को साल 2015 में पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया गया था और एक साल पहले यानी 2020 में इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आया था। अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जाएगा, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment