Thursday, October 28, 2021

Royal Enfield Meteor 350 को टक्कर देने आ रही है Jawa की नई क्रूजर बाइक, देखें डिटेल्स October 28, 2021 at 08:18PM

नई दिल्ली।Upcoming : भारत में 350 सीसी सेगमेंट (350cc ‌‌‌Bikes) में कई पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च कर रही हैं। हालांकि, इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत है और इस कंपनी की हालिया लॉन्च Royal Enfield New Classic 350 और RE Meteor 350 का जलवा है। बात क्रूजर बाइक सेगमेंट की करें तो रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 अपने लुक, फीचर्स और कंफर्ट की वजह से लोगों की फेवरेट बन रही है। अब Jawa Moto रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 से मुकाबला करने और क्रूजर बाइक सेगमेंट में लोगों को ऑप्शन देने के लिए नई क्रूजर बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- कंफर्ट पर खास जोर!Jawa Perak, Jawa 42 और Jawa Jawa जैसी शानदार बाइक्स से हजारों दिलों पर राज कर रही जावा मोटो की अपकमिंग क्रूजर बाइक के बार में खबरें आ रही हैं कि कंपनी आइकॉनिक Yezdi को नए अवतार में पेश करने वाली है, जो कि क्रूजर सेगमेंट की बाइक्स से मुकाबला करेगी। जहां एक तरफ इसका लुक रेट्रो रखा जाएगा, वहीं इसमें खास फीचर्स और कंफर्ट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि जब लोग इसे लंबी दूरी तक ले जाने की योजना बनाएं तो यह बाइक उसपर खड़ी उतरे। दरअसल, लोग अब बाइक खरीदते समय कंफर्ट का भी खास खयाल रखते हैं। इस बाइक को 2 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित लुक और फीचर्सजावा की अपकमिंग क्रूजर बाइक के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो स्पाई इमेज के मुताबिक इसमें राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर्स, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और चौड़ा रियर फेंडर देखने को मिलेगा। इसकी सीट भी चौड़ी और कंफर्टेबल होगी। जावा अपनी क्रूजर बाइक को 350 सीसी के इंजन के साथ पेश कर सकती है। ज्यादातर संभावना है कि अपकमिंग जावा क्रूजर बाइक में ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिले, क्योंकि इस सेगमेंट की बाइक के लिए यह फीचर जरूरी हो गया है। जावा की इस बाइक को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका हालिया लॉन्च New Bajaj Dominar 400 के साथ ही Honda H'Ness CB350 जैसी बाइक्स से भी मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment