Tuesday, January 4, 2022

Kia भारत में जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, ह्यूंदै ला रही नई Kona EV January 03, 2022 at 06:34PM

नई दिल्ली भारत में इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट काफी ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में कई कार निर्माता ब्रैंड्स मार्केट में लगातार अपने नए और अपडेटेड मॉडल्स उतार रहे हैं। अब दो दिग्गज कंपनियां ह्यूंदै (Hyundai) और किआ (Kia) भारत में दो इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाले कहैं। वर्तमान में टाटा नेक्सॉन ईवी का इस सेगमेंट पर राज है और बाकी कार कंपनियां इसे कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही हैं। ह्यूंदै इसी लॉन्च करेगी कोना इलेक्ट्रिक ह्यूंदै इसी साल मार्केट में अपनी कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) लॉन्च करेगी। ने भारतीय बाजार में सबसे पहले एंट्री की थी। यह जुलाई 2019 में पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई थी। कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं। हाई-वोल्टेज ईवी डीसी मोटर का इस्तेमाल करती है। यह 134 एचपी के पीक पावर आउटपुट के साथ आती है। इसकी अधिकतम टॉर्क के 395 एनएम है। एक नियमित चार्जर से चार्ज होने में इसे 6 घंटे 10 मिनट लगते हैं, जबकि फास्ट चार्जर केवल 57 मिनट (0-80%) में काम करता है। ड्राइविंग रेंज 452 किमी है। Kia EV 6 किआ की यह पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार है जो ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक वीकल प्लेटफॉर्म को ह्यूंदै ग्रुप (Hyundai Group) ने तैयार किया है। भारत में यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। किआ की बाकी कारों की तरह यह कार भी कई धांसू फीचर्स से होगी। भारत में इस कार के लॉन्च के बाद ईवी सेगमेंट में ग्राहकों के पास एक और शानदार ऑप्शन होगा।

No comments:

Post a Comment