नई दिल्ली भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में हैचबैक सेगमेंट काफी पॉप्युलर है। एसयूवी कारों के बढ़ते क्रेज के बीच भी हैचबैक मॉडल्स का कस्टमर बेस काफी बड़ा है। () ऐसी ही एक हैचबैक है जो भारत में लंबे समय से काफी पॉप्युलर है। इस हैचबैक के फेसलिफ्ट का बायर्स को लंबे समय से इंतजार है। कब होगी लॉन्च ? मारुति बलेनो फेसलिफ्ट () भारतीय बाजार में फरवरी 2022 को लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में किसी तय तारीख की घोषणा नहीं की गई है। कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा क्या होगा नया ? अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी कुछ नया दिखेगा, जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं इंजन और पावर की बात करें इसमें कुछ खास मैकेनिकट बदलाव देखने को कम ही मिल सकते हैं और इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 88 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फिर से पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में इसकी सभी डिटेल्स सामने आ जाएंगी और बलेनो फेसलिफ्ट को अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment