नई दिल्ली। किया इंडिया (Kia India) भारत में अपनी को लॉन्च के तैयार है। ऐसे में कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक बुकिंग 14 जनवरी 2021 से शुरू की जा रही है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो मॉडलों में लॉन्च होगी। लॉन्च के बाद इसका सीधा और कड़ा मुकाबला () से लेकर (महिंद्रा एक्सयूवी700) और (टाटा सफारी) जैसी गाड़ियों से होगा। हाल ही में इसका ब्राउसर लीक हो गया है। ऐसे में लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 5 वैरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। इनमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस शामिल हो सकते हैं। कंपनी इसे तीन इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतार सकती है। इनमें 1353 सीसी का GDi पेट्रोल इंजन, 1497 सीसी का DPFi पेट्रोल इंजन और 1493 सीसी का GRDi डीजल इंजन शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment