Monday, January 3, 2022

Creta और Brezza को पीछे छोड़ इंडिया की नंबर 1 एसयूवी बनी यह 'देसी' कार January 03, 2022 at 08:09PM

नई दिल्ली को भारतीय ग्राहकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। वर्तमान में यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मौजूदा दौर में कंपनी का मार्केट शेयर 15 फीसी है। हाल ही में टाटा में Hyundai को पीछे छोड़ते हुए बाजार में दूसरा सबसे बड़ा कार निर्माता ब्रैंड बन गया है। अब कंपनी की पॉप्युलर एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने कंपनी के लिए दिसंबर 2021 में बढ़िया सेल्स फिगर हासिल किए हैं। नंबर 1 एसयूवी बनी टाटा नेक्सन टाटा नेक्सन ने बाकी सभी दिग्गज एसयूवी कारों को पीछे छोड़ते हुए मार्केट में नंबर 1 पोजीशन हासिल कर ली है। दिसंबर 2021 में कंपनी ने नेक्सन की 12,889 यूनिट सेल की। इस कार की सेल में 88.7 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में आती है। इसमें 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर मोटर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। ईवी सेगमेंट में भी नेक्सन का जलवा ईवी सेगमेंट में भी टाटा नेक्सन नंबर 1 है। में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है।

No comments:

Post a Comment