Tuesday, January 4, 2022

आ रही CNG किट से लैस मारुति सिलैरियो, मिलेगा 30kmkg का ताबड़तोड़ माइलेज January 04, 2022 at 03:43AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले साल नवंबर में अपनी हैचबैक मारुति सुजुकी सिलैरियो () नवंबर 2021 में लॉन्च की थी। इस कार को कंपनी ने देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के तौर पर लॉन्च किया था। अब सिलैरियो खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है कि कंपनी जनवरी के अंत तक इस कार को CNG के साथ भी लॉन्च करेगी। इंजन और ट्रांसमिशन इस कार को कंपनी 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ लॉन्च करेगी। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। और बेहतर मिलेगा माइलेज इस कार के CNG वर्जन में माइलेज और बेहतर मिलेगा। माना जा रहा है कि इस कार में 30kmkg का माइलेज मिलेगा। यानी cng मॉडल और ज्यादा फ्यूल एफिशंट होने वाला है। सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार वर्तमान में यह कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। यह कार 26.8kmpl का माइलेज देती है। नई मारुति सिलैरियो कंपनी के नेक्स्ट जेनेरेशन K10C पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। इस इंजन का इस्तेमाल भविष्य में मारुति सुजुकी के अन्य कई मॉडल्स में भी किया जाएगा। यह इंजन 65bhp पावर और 89Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT के साथ लॉन्च की गई है। यह कार 5th HEARTEC टेक्नॉलजी से लैस है।

No comments:

Post a Comment