Tuesday, January 4, 2022

नए अवतार में आ रही Hyundai Venue, लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीर January 03, 2022 at 08:49PM

नई दिल्ली कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) अपनी सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) का अपडेटेड वर्जन लाने वाली है। 2022 अगले फाइनेंशल इयर से पहले लॉन्च कर दी जाएगी। अब इस कार का नये वर्जन की स्पाई इमेज सामने आई हैं। सामने आया नया ग्रिल और रियर प्रोफाइल स्पाई इमेज से पता चलता है कि नई वेन्यू में नए ग्रिल और डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाएगा। यह डिजाइन को ह्यूंदै क्रेटा () में भी देखा जा चुका है। कार में नया पैरामीट्रिक ग्रिल दिया जाएगा। सेगमेंट की बेस्टसेलर कारों में शामिल वेन्यू वेन्यू कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में से एक है। अब कंपनी इस कार को नए अवतार में लॉन्च करेगी। कार के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके लॉन्च के बारे में कोई तय तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2022 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। Hyundai अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा और इसमें विकल्प के तौर पर 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर kappa इंजन 82bhp का पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स हैं। वहीं, 1.4 लीटर, फोर सिलिंडिर CRDi इंजन 89bhp का पावर और 220Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है।

No comments:

Post a Comment