Tuesday, January 4, 2022

Kia ने मार्केट में जमाई अपनी 'धाक', बेच डाली 1.81 लाख से ज्यादा कारें January 03, 2022 at 05:51PM

नई दिल्ली किआ इंडिया () ने साल 2021 में 2,27,844 यूनिट्स सेल की। इसमें से 1,81,583 यूनिट्स डोमेस्टिक सेल का हिस्सा रहीं। सप्लाई से जुड़ी समस्याओं के बावजूद कंपनी ने बढ़िया सेल्स फिगर जेनेरेट किए हैं। कंपनी ने 29 फीसदी इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की है। टॉप 5 कार कंपनियों में शामिल किआ इन आंकड़ों के साथ भारत के बाजार में टॉप 5 कार कंपनियों में शामिल हो गई है और कैलेंडर इयर में कंपनी का कुल मार्केट शेयर 6 फीसदी रहा है। दिसंबर में किआ ने 7,797 यूनिट्स सेल की। इसमें 3,578 यूनिट्स किआ सॉनेट की और 207 यूनिट किआ कार्निवल की हैं। से उठा पर्दा कंपनी ने पिछले महीने अपनी इस थ्री रो एमपीवी से पर्दा उठाया है। नई Carens के टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT और डीजल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इसमें 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहकों को इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और बोस के स्पीकर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी। इसमें ग्राहकों को 6 एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा इसमें हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment