Tuesday, January 4, 2022

कैसी है मारुति की नई बलेनो, लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीर January 03, 2022 at 11:27PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पॉप्युलर प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो () लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार के टेस्ट म्यूल को एक टीवी कमर्शियल की शूटिंग के दौरान देखा गया है। पिक्चर के पता चलता है कि यह कार मल्टि-स्पोक अलॉय वील्ज और क्रोम्ड विंडो लाइन के साथ आने वाली है। औसतन 13,000 यूनिट हर महीने होती हैं सेल यह कार इंडिया में बेहद पॉप्युलर है। औसतन 13,000 यूनिट्स हर महीने इस कार की बिकती है। भारत में इसकी टक्कर टाटा अल्ट्रॉज और ह्यूंदै i20 जैसी कारों से होती है। अब ग्राहकों को इसके फेसलिफ्ट का इंतजार है। प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) ने 10 लाख यूनिट की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इसे अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया था। नवंबर 2018 तक इसकी 5 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी थी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2015 में पेश किए गए और कंपनी की प्रीमियम खुदरा चेन नेक्सा के माध्यम से बेचे जाने वाले मॉडल ने नवंबर 2018 में कुल पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था और इस साल नवंबर में इसने 10 लाख इकाई का मुकाम हासिल कर लिया।

No comments:

Post a Comment