Wednesday, January 5, 2022

बुरी खबर! साल के पहले महीने में Hyundai Venue हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमतें January 05, 2022 at 01:33AM

नई दिल्ली। ह्यूंदै (Hyundai) ने अपनी (ह्यूंदै वैन्यू) को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 7100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अगस्त महीने में इसकी कीमतों को बढ़ाया था। तब कंपनी ने इसकी कीमतों को 7134 रुपये बढ़ाया था। यहां जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल जैसे दोनों इंजनों में आती है। आज हम आपको इसके पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Venue: पेट्रोल
Hyundai Venueके वैरिएंट्स नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
ह्यूंदै वैन्यू E 6,99,200 रुपये 6,99,200 रुपये 7,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू S 7,79,100 रुपये 7,77,000 रुपये 2,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू S+ 8,66,800 रुपये 8,64,700 रुपये 2,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू S(O) iMT 9,12,760 रुपये 9,10,660 रुपये 2,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू S(O) DCT 10,03,300 रुपये 10,01,200 रुपये 2,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू SX MT 10,09,100 रुपये 10,07,000 रुपये 2,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू SX iMT 10,09,100 रुपये 10,07,000 रुपये 2,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू SX(O) iMT 11,37,800 रुपये 11,35,700 रुपये 2,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू SX+ DCT 11,70,300 रुपये 11,68,200 रुपये 2,100 रुपये
Hyundai Venue के पेट्रोल इंजन के वैरिएंट्स में 2,100 रुपये से लेकर 7,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Hyundai Venue: डीजल
Hyundai Venueके वैरिएंट्स नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी कीमतें कितनी बढ़ी कीमतें
ह्यूंदै वैन्यू S (O) 9,56,100 रुपये 9,52,000 रुपये 4,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू SX 9,99,999 रुपये 9,99,999 रुपये कोई बढ़ोतरी नहीं हुई
ह्यूंदै वैन्यू SX(O) Executive 11,08,100 रुपये 11,04,000 रुपये 4,100 रुपये
ह्यूंदै वैन्यू SX(O) 11,71,600 रुपये 11,67,500 रुपये 4,100 रुपये
Hyundai Venue के डीजल इंजन के वैरिएंट्स में 4,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। परफॉर्मेंस
ट्रिम पावर टार्क ट्रांसमिशन
1.2-लीटर Kappa Dual VTV (1,197cc) 83 PS 11.7 Nm 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual (998cc) 120 PS 17.5 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT 120 PS 17.5 Nm 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन
1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual (1,396cc) 90 PS 22.4 Nm 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

No comments:

Post a Comment