Monday, November 15, 2021

होंडा ने नए अवतार में लॉन्च किया अपना धांसू स्कूटर, गजब लुक के साथ तगड़ा माइलेज November 15, 2021 at 06:13AM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपने होंडा ग्राजिया (Honda Grazia) स्कूटर को नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने Honda Grazia Repsol Edition लॉन्च किया है। इस एडीशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किए हैं। स्कूटर में Repsol decals का इस्तेमाल फ्रंट में किया गया है। गजब का है लुक इस स्कूटर को कंपनी ने काफी कलरफुल लुक दिया है। स्कूटर में ऑरेंज, वाइट, रेड और ब्लैक कलर एक्सेंट्स के साथ वाइब्रेंट ऑरेंज कलर्ड वील्ज दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर में फुल LED लाइटिंग सेटअप के साथ अलॉय वील्ज दिए गए हैं जो इसे बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं। स्कूटर का वेट 106 किग्रा है और 5। 3 लीटर की स्टोरेज कपैसिटी इसमें दी गई है। ग्राजिया 125 रेपसोल होंडा टीम एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 87,138 रुपये रखी गई है। इंजन और पावर स्पेशल एडिशन होंडा ग्राजिया 125 स्कूटर में Fuel Injection (PGM-FI) टेक्नोलॉजी वाला इंजन इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ही इसमें आयडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है। स्कूटर में 124cc का इंजन दिया गया है जो 6000 आरपीएम पर 8. 25 पीएस पावर जनरेट कर सकेगा, जबकि 5000आरपीएम पर 10. 3 एनएम टॉर्क यह इंजन पैदा कर सकेगा। इस स्कूटर में अब पहले की अपेक्षा बेहतर माइलेज भी मिलेगा। इस लॉन्चिंग के मौके पर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा। लिमिटेड के डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि ग्राजिया 125 रेपसोल होंडा टीम एडिशन एक बार फिर से मोटो जीपी फैंस के रेसिंग के एक्साइटमेंट को एक नए शिखर पर ले जाएगा। स्पोर्टी लुक, स्मार्ट ग्राफिक्स के ओरेंज, रेड और वाइट स्कीम ट्रेडमार्क और स्पोर्टी इंजन से लैस यह स्कूटर रेसिंग के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार पैकेज है।

No comments:

Post a Comment