Monday, November 15, 2021

इस ब्रैंड के नाम से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर लॉन्च कर सकती है Hero मोटोकॉर्प November 15, 2021 at 08:36PM

नई दिल्ली।Hero Motocorp electric Scooters and motorcycles: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स (Electric Vehicles) का बाजार काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और आए दिन नई-पुरानी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक (Electric Scooter And Bike) लॉन्च कर रही है। इसी कोशिश में जल्द ही भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Largest Two Wheeler Company Hero Motocorp) भी जल्द ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Motocorp Electric Scooter) लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- Vida नाम से एक नए ब्रैंड को रजिस्टर्डआने वाले समय में हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक बाइक (Hero Motocorp Electric Bike) भी सड़कों पर दौड़ने लगेगी। हालांकि, यहां बता दें कि चूंकि हीरो इलेक्ट्रिक (HeroElectric) नाम से पहले ही एक ईवी कंपनी है, ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने ईवी सेगमेंट के लिए Vida नाम से एक नए ब्रैंड को रजिस्टर्ड कराया है। Rushlane की रिपोर्ट की मानें तो Hero MotoCorp ने हाल ही में VIDA ब्रैंड नाम से नई सारे नाम रजिस्टर्ड कराए हैं, जिनमें VIDA Electric, VIDA EV, VIDA Mobility, VIDA MotoCorp, VIDA Scooters और VIDA Motorcycles प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- अगले साल की शुरुआत में लॉन्चिंगमाना जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकल Vida Electric ब्रैंड नाम से मार्केट में उतार सकती है। हीरो मोटोकॉर्प अपनी सारी इलेक्ट्रिक वीइकल्स का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में करेगी। बीते दिनों हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक दिखी थी और तब से ही कयास लग रहे हैं कि जल्द ही हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है। इस साल कंपनी ने ताइवान बेस्ड कंपनी Gogoro से हाथ मिलाया है और माना जा रहा है कि ये दोनों कंपनियां स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल कर सकती है। यहां ये भी बता दें कि आने वाले समय मे होंडा भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment