Monday, November 15, 2021

इस वजह से मारुति सुजुकी की कारों का प्रोडक्शन घटा और बिक्री में भी भारी गिरावट, जानें डिटेल्स November 15, 2021 at 02:43AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Cars Production Sales India: भारत में बीते कुछ महीनों के दौरान ऑटोमोबाइल कंपनियों की कार या टू-व्हीलर बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है। बात अगर कार सेगमेंट की करें तो भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की कार सेल में हाल के कुछ महीनों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि कार का प्रोडक्शन काफी घट गया है। ऐसे में जब कारें कम बनेंगी तो निश्चित रूप से इनकी बिक्री भी कम होगी। आज हम आपको बताएंगे कि आखिरकार मारुति सुजुकी की कारों के प्रोडक्शन और सेल में कमी की वजह क्या है? ये भी पढ़ें- चिप शॉर्टेज से कंपनी परेशानभारत समेत दुनियाभर में इन दिनों चिप की शॉर्टेज हो गई है और इसका कारों के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है। चिप शॉर्टेज की वजह से पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में Maruti Suzuki India ने महज 134,779 कारों का निर्माण किया, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 26 फीसदी कम है। पिछले साल अक्टूबर में मारुति सुजुकी ने 182,490 कारें बनाई थीं। हालांकि, मंथली प्रोडक्शन ग्रोथ की बात करें तो मारुति सुजुकी ने बीते सितंबर में महज 81,278 कारों का निर्माण किया था और अक्टूबर में इसमें 65 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- हैचबैक सेगमेंट की कारों का प्रोडक्शन घटाचाहे मिनी हैचबैक सेगमेंट कारों का प्रोडक्शन हो, या कॉम्पैक्ट हैचबैक कारों का प्रोडक्शन, कंपनी ने इन दोनों ही सेगमेंट में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में कम कारें बनाई हैं। हालांकि, मिड साइज सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की कारों का प्रोडक्शन पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले बढ़ा है। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों के दौरान मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स समेत लगभग सभी पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनियों की कार सेल में कमी देखने को मिल रही है और इसका सीधा कनेक्शन चिप शॉर्टेज से है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment