Monday, November 15, 2021

22 kmpl का शानदार माइलेज देती है भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम November 15, 2021 at 03:09AM

नई दिल्ली। अगर आप 5 लाख रुपये से कम कीमत में 7-सीटर की कार की तलाश में है, तो भारतीय बाजार में आपकी पहली पसंद रहेगी। यह भारत की (India's ) है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये से भी कम () है। ऐसे में आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Go Plus की सभी वैरिएंट्स की कीमतें
Datsun Go Plus की वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Datsun Go Plus D 4,25,926 रुपये
Datsun Go Plus A 5,17,276 रुपये
Datsun Go Plus A(O) 5,74,116 रुपये
Datsun Go Plus T 5,99,990 रुपये
Datsun Go Plus T(O) 6,36,698 रुपये
Datsun Go Plus T CVT 6,79,676 रुपये
T(O) CVT 6,99,976 रुपये
भारतीय बाजार में कार दो इंजन में आती है। इनमें 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन शामिल हैं। इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Datsun Go Plus का व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1636 मिलीमीटर और ऊंचाई 1507 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में McPherson Strut के साथ लोवल ट्रांसवर्स लिंक दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है। वहीं, ब्रेकिंग की बात करें तो Datsun Go Plus के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।

No comments:

Post a Comment