Monday, November 15, 2021

आने वाली है New Maruti Celerio CNG भी, मारुति की बेस्ट माइलेज कार मचाएगी हंगामा November 15, 2021 at 12:38AM

नई दिल्ली।New Maruti Celerio CNG Launch Price Features: भारत में बीते दिनों मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी हैचबैक कार (Hatchback Car) मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल नई 2021 मारुति सुजुकी सिलेरियो (2021 New Maruti Celerio) लॉन्च की, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार (‌‌Best Mileage Cars) है। अब मारुति सुजुकी लोगों को और ज्यादा सरप्राइज करने वाली है और अगले महीने नई सिलेरियो का सीएनजी वेरिएंट (New Maruti Celerio CNG) भी लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- देखें पेट्रोल वेरिएंट की कीमतभारत में नई सिलेरियो को 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) प्राइस रेंज में पेश किया दया है। नई सिलेरियो को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जो कि पेट्रोल इंजन से लैस है। बेहतर लुक और फीचर्स से लैस इस हैचबैक कार को 1.0 लीटर 3 सिलिंडर K10C Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 67bhp तक की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति सुजुकी का दावा है कि नई सिलेरियो की माइलेज 26.68kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हुए काफी खासमारुति सुजुकी अगले महीने New Maruti Celerio CNG भी मार्केट में पेश कर देगी, जो कि 1.0 लीटर 3 सिलिंडर Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG kit और मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इसकी संभावित माइलेज को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल इस हैचबैक की खूबियों की बात करें तो इसमें कीलेस एंट्री, अडस्टेबल ड्राइवर सीट, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, डुअल एयरबैग्स, पावर स्टीयरिंग, गियर शिफ्ट इंडिकेटर समेत कई अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment