Monday, November 15, 2021

इस साल लॉन्च हुई इन 8 धांसू कारों में Tata की इस गाड़ी का सिर चढ़कर बोल रहा जादू November 15, 2021 at 04:25AM

नई दिल्ली। अगर आप इस साल लॉन्च हुई नई कारों में से अपनी पसंद की गाड़ी को चुनना चाहते हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको इस साल लॉन्च हुई उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले महीने ग्राहकों का बंपर साथ मिला। इस कड़ी में Tata Punch (टाटा पंच) का जादू पिछले महीने ग्राहकों के सिर चढ़कर बोला। इसके 8000 से भी ज्यादा मॉडलों की पिछले महीने बिक्री हुई। अक्तूबर महीने में टाटा पंच ने Mahindra XUV 700 (महिंद्रा एक्सयूवी 700), Nissan Magnite (निसान मैगनाइट), Renault Kiger (रेनो कीगर), Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन टाइगुन), (स्कोडा कुशक), (टाटा सफारी) और (ह्यूंदै अल्कजार) जैसी कारों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपना नाम किया।
इस साल लॉन्च हुई कारों के नाम अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई
Tata Punch 8453 यूनिट्स
Mahindra XUV 700 3407 यूनिट्स
Nissan Magnite 3389 यूनिट्स
Renault Kiger 2648 यूनिट्स
Volkswagen Taigun 2551 यूनिट्स
Skoda Kushaq 2413 यूनिट्स
Tata Safari 1735 यूनिट्स
Hyundai Alcazar 1392 यूनिट्स
Tata Punch माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। भारतीय बाजार में Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इस कार के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment