Monday, November 15, 2021

खुशखबरी ! सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, अगले दो सालों में पेट्रोल मॉडल्स के बराबर होगी कीमत November 14, 2021 at 11:57PM

नई दिल्ली यूनियन ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी () ने भारत में ग्रीन मोबिलिटी से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है। गडकरी ने अपने एक बयान में कहा कि अगले दो सालों में इलेक्ट्रिक वीकल्ज की कीमत पेट्रोल वीकल्ज के लेवल पर आ जाएगी। सरकार वर्तमान में प्रॉडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव और ईवी चार्जिंग स्टेशन के इंस्टालेशन पर काफी काम कर रही है और देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने की कोशिशें कर रही है। 2030 तक का टारगेट सरकार ने साल 2030 तक भारत में प्राइवेट वीकल्ज में 30 पर्सेंट तक पहुंच बनाने का टारगेट तय किया है। कमर्शल वीकल्ज में 70 पर्सेंट, बसों के लिए यह टारगेट 40 पर्सेंट है। वहीं टू वीलर और 3 वीकर के मामले में यह टारगेट 80 पर्सेंट मार्केट शेयर का है। मौजूदा समय में ईवी की कीमत भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूदा समय में सिर्फ 3 ऐसी इलेक्ट्रिक कारें हैं जो 15 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। टू वीलर्स के मामले में दोपहिया वाहनों की कीमत लगभग पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत के आस पास आ चुकी है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें सब्सिडी भी ऑफर करती हैं। NHAI इंस्टॉल करेगा 700 चार्जिंग स्टेशन ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) अलग अलग हाइवे पर 700 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली है। NHAI साल 2023 तक ये चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने वाली है।

No comments:

Post a Comment