Monday, November 15, 2021

Maruti Etriga से मुकाबले को अगले महीने आ रही Kia Carens MPV, खूबियां देख दिल हार बैठेंगे November 15, 2021 at 07:22PM

नई दिल्ली।Maruti Ertiga Rival Kia Carens Debut Next Month: भारत में एमपीवी सेगमेंट की बेस्ट कार (MPV Segment Best Car) मारुति एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) की बादशाहत को चुनौती देने के लिए किआ मोटर्स (Kia Motors) अगले महीने एक शानदार एमपीवी किआ कैरेन्स (Kia Carens MPV) ला रही है, जो बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। फिलहाल भारत में किआ मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के साथ ही सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट (Kia Sonet) और लग्जरी एमपीवी किआ कार्निवल (Kia Carnival) का जलवा देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें- अगले महीने आ रही है...अगले महीने यानी दिसंबर में 16 तारीख को किआ कैरेन्स को ग्लोबली अनवील (Kia Carens Gloabl Debut On 16 December) किया जाएगा और उसके बाद पता चल चाएगा कि इसे किस प्राइस रेंज में इंडिया समेत अन्य मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि किआ कैरेन्स की भारत में मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) के साथ ही महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo), मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) जैसी शानदार एमपीवी और एसयूवी (Best MPV And SUV In India) से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक और फीचर्सKia Carens के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसकी लंबाई कुल 4.5 मीटर होगी। इसे किआ के SP2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और यह थर्ड रो के साथ आएगी। किआ कैरेन्स को 6 और 7 सीटर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में यह किआ सॉनेट और किआ सेल्टॉस से काफी प्रभावित होगी। हालांकि, इसे बड़ा रियर डोर और ग्लास हाउस दिखेंगे। किआ कैरेन्स में टाइगर नोज ग्रिल के साथ ही चौड़ी एयर डैम, क्रोम हेडलाइट्स और शार्क फिन एंटिना दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 16 इंच की अलॉय व्हील्ज और फैक्ट्री फिटेड सनरूफ होंगे। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरअपकमिंग किआ एमपीवी के इंजन ऑप्शन और पावर की बात करें तो इसमें 2 इंजन ऑप्शन दिखेंगे, जिनमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 113bhp तक की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। किआ कैरेन्स में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा, जो 113bhp की पावर और 244Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment