नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 700 () को कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया है और कंपनी ने इसके प्राइसिंग भी काफी कॉम्पटेटिव रखी है। अग्रेसिव प्राइसिंग के चलते इसे भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला और लोगों में धड़ाधड़ इस कार की बुकिंग की। अब इस कार ने एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है और इसका विडियो कंपनी ने अपने ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया है। दुनिया की सबसे ऊंची सड़क पर पहुंची XUV 700 महिंद्रा एक्सयूवी 700 ने दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे कठिन सड़क को फतह कर लिया है। इस कार ने लद्दाख रीजन की उमलिंग ला () पर पहुंचकर एक नया रेकॉर्ड स्थापित किया। इस पास पर पहुंचन वाली यह पहली इंडियन कार बन गई है। यह रोड दुनिया का सबसे ऊंची सड़क है जो साउथ-ईस्ट लद्दाख में स्थित है। इसकी ऊंचाई 19,300 फीट है। यह माउंट एवरेस्ट बेस कैंप से 1667 फीट ज्यादा ऊंची है। इस कार में कंपनी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन दे रही है। ये दोनों इंजन ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आने वाले हैं। जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकें। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड वील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ टेलगेट दिया है।
No comments:
Post a Comment