Thursday, October 28, 2021

हीरो मोटर्स और यामाहा मोटर ने ई-साइकिल ड्राइव यूनिट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बनाने के लिए मिलाया हाथ October 28, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली। लीडिंग ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर हीरो मोटर्स और यामाहा मोटर कंपनी (जापान) ने घोषणा की कि उन्होंने मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ एक ग्लोबल ई-साइकिल ड्राइव यूनिट कंपनी बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। दोनों कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (निदेशक मंडल) ने उस लेनदेन को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत वैश्विक बाजारों के लिए ई-साइकिल ड्राइव मोटर्स के निर्माण के लिए भारत में एक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जाएगी। गौरतलब है कि ई-साइकिल प्रोडक्ट सेगमेंट में एक साथ काम करने के लिए सितंबर 2019 में हीरो और यामाहा के बीच एक रणनीतिक गठबंधन हुआ था, और यह ज्वाइंट वेंचर उसी गठबंधन की अगली कड़ी है। हीरो मोटर्स कम्पनी (एचएमसी) ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन पंकज मुंजाल ने कहा, "हम लीडिंग ग्लोबल ड्राइव यूनिट मैन्यूफैक्चरर यामाहा के साथ साझेदारी में ई-साइकिल ड्राइव यूनिट के लिए इस नए ज्वाइंट वेंचर की घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं।" मुंजाल ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, "हमारी संयुक्त ताकत वैल्यू बेस्ड मैन्यूफैक्चरिंग (मूल्य-केंद्रित विनिर्माण) में हीरो की विशेषज्ञता (एक्स्पर्टाइज), यामाहा की तकनीकी विशेषज्ञता, वैश्विक पहुंच और भविष्य की तकनीक है। एचएमसी भारत को ई-साइकिल और ड्राइव सिस्टम के लिए एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में देखता है। इस साल एचएमसी की अंतरराष्ट्रीय शाखा हीरो इंटरनेशनल की ई-साइकिलों की बिक्री के जरिए आश्चर्यजनक उन्नति होने से हीरो ग्रुप को वित्त वर्ष 2023 के लिए निर्धारीत 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह मुख्य रूप से यूरोपीय यूनियन के ब्रांडों, डिस्ट्रीब्यूशन, रिसर्च तथा डेवलपमेंट और अधिग्रहण में एचएमसी के निवेश से मुमकिन हुआ है। यूरोपीय यूनियन ई-साइकिल बाजार 25 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ रहा है। यह वृद्धि संभवतः उपभोक्ता उत्पाद श्रेणियों में सबसे तेज वृद्धि है। यह ज्वाइंट वेंचर हीरो ई-साइकिल वैली, पंजाब में मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगा। नवंबर, 2022 तक पहले मॉडल का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। भविष्य में इसकी 1 मिलियन ड्राइव यूनिट्स की क्षमता होगी। हीरो और यामाहा ब्रांडेड ई-साइकिल के अलावा ज्वाइंट वेंचर वैश्विक बाजारों में ड्राइव यूनिट्स की बिक्री के लिए हीरो और यामाहा के ओईएम नेटवर्क का उपयोग करेगा।

No comments:

Post a Comment