Thursday, October 28, 2021

Maruti Suzuki को बड़ा झटका, स्विफ्ट के बाद Baleno को मिली 'जीरो' सेफ्टी रेटिंग October 28, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और देश में सबसे बड़ा कस्टमर बेस इसी कंपनी का है। मारुति की कारों को उनकी कीमत और गुड लुक्स के चलते खूब पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं माइलेज के मामले में कंपनी की कार बेहद भरोसेमंद होती हैं और यही कारण है कि लोग मारुति की कारों को खरीदना पसंद करते हैं और कंपनी ने कई दशकों से भारत के बाजार में अपना सिक्का जमा रखा है। पर एक पहलू यह भी है कि मारुति सुजुकी की कारों की सेफ्टी पर लगातार प्रश्नचिन्ह उठते रहे हैं। Latin NCAP टेस्ट में मिला 'Zero' कुछ वक्त पहले मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को लैटिन एनकैप टेस्ट में 0 रेटिंग मिली थी। अब कंपनी की एक और कार मारुति सुजुकी बलेनो () को भी इस टेस्ट में 0 रेटिंग मिली है। मेड इन इंडिया मॉडल को मिली 0 रेटिंग खास बात यह है कि कि बलेनो के जिस मॉडल को 0 रेटिंग मिली है वह मेड इन इंडिया मॉडल है और भारतीय बाजार में सेल किए जाने वाले मॉडल से बिल्कुल आइडेंटिकल है। इन सेफ्टी रेटिंग के चलते कंपनी की ब्रैंड इमेज को तगड़ा झटका लग सकता है। अपग्रेड होगी मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। नई बलेनो कुछ बदलावों के बाद ज्यादातर बलेनो के करंट मॉडल की तरह ही दिखेगी। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा बलेनो की तरह ही 1.2 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। बाद बाकी संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर ग्रिल, फॉग लैंप के साथ ही बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment