Thursday, October 28, 2021

Bajaj Pulsar F250 भारत में हुई लॉन्च, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स October 28, 2021 at 01:15AM

नई दिल्ली। () सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स को लॉन्च किया है। इनमें () और Bajaj Pulsar N250 ( एन250) शामिल हैं। बता दें कि Pulsar F250 एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) और फीचर्स (Bajaj Pulsar N250 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे यह बाइक आपके लिए कैसी रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... F250: इंजन बजाज पल्सर एफ250 में 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। Bajaj Pulsar F250: परफॉर्मेंस बजाज पल्सर F250 का इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar F250: ट्रांसमिशन बजाज पल्सर एफ250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Bajaj Pulsar F250: फ्यूल क्षमता बजाज पल्सर F250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Bajaj Pulsar N250: ब्रेकिंग बजाज पल्सर एन250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है। Bajaj Pulsar F250: डायमेंशन बजाज पल्सर एफ250 का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। Bajaj Pulsar F250: वजन बजाज पल्सर F250 का कर्ब वजन 164 किलोग्राम है। Bajaj Pulsar F250: सस्पेंशन बजाज पल्सर एफ250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

No comments:

Post a Comment