Thursday, October 28, 2021

Mahindra XUV700 ग्राहकों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2022 तक इतनी यूनिट डिलिवर हो जाएगी October 27, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Delivery Target 14K Unit Jan 2022: भारत में लॉन्चिंग के बाद से ही धमाल मचा रही देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी Mahindra XUV700 के ग्राहकों को लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। जो लोग मुश्किल से इसके फर्स्ट बैच की 25000 यूनिट में से खुद के लिए यह एसयूवी बुक कराने में सफल रहे हैं और अब इसकी डिलिवरी का इंतजार कर रहे हैं तो उन्हें बता दें कि कंपनी ने टारगेट रखा है कि वह 14 जनवरी 2022 तक कम से कम 14000 यूनिट लोगों को डिलिवर कर देगी। ऐसे में आपने अगर Mahindra XUV700 बुक कराई है तो संभावना है कि इस साल आपके घर यह एसयूवी लग जाएगी। ये भी पढ़ें- 30 अक्टूबर से डिलिवरी होगी शुरूMahindra XUV700 को बीते दिनों लॉन्च किया गया था और 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हुई थी। बुकिंग के मामले में तो महिंद्रा एक्सयूवी700 ने रेकॉर्ड बना दिया था और इसके फर्स्ट बैच की 25000 यूनिट की बिक्री एक घंटे से भी कम में हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने 8 अक्टूबर को भी इसकी बुकिंग शुरू की थी और 2 घंटे में ही और भी 25000 यूनिट बुक हो गई थी। कंपनी ने बाद में बताया कि दो हफ्ते के अंदर महिंद्रा एक्सयूवी700 की 65 हजार यूनिट बुक हो गई। आलम यह है कि इस एसयूवी के लिए लोगों को अब 6 महीने से लेकर 9 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें- कंपनी की योजनाआपको बता दें कि Mahindra XUV700 SUV की डिलिवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी। सबसे पहले एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी और फिर नवंबर से इसके डीजल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी। कंपनी ने डिलिवरी शुरू होने के 75 दिनों के अंदर 14 हजार यूनिट डिलिवरी का प्लान बनाया है और इस अवधि में हर दिन करीब 190 यूनिट ग्राहकों को डिलिवर करने की कोशिश रहेगी। कंपनी का ये भी कहना है कि सेमीकंडक्टर और चिप की ग्लोबल क्राइसिस की वजह से इसकी डिलिवरी में थोड़ी देरी हो सकती है। ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सMahindra XUV700 को बीते दिनों भारत में 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत फिलहाल 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। महिंद्रा एक्सयूवी700 को MX और AX जैसे ट्रिम लेवल और 20 से ज्यादा वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment