नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने लंबे इंतजार के बाद अपनी () सीरीज की दो नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स में () और (बजाज पल्सर एन250) शामिल हैं। कीमत भारतीय बाजार में Pulsar F250 (Bajaj Pulsar F250 price) की एक्स-शोरूम कीमत 1,40 लाख रुपये है। वहीं, Pulsar N250 (Bajaj Pulsar N250 price) की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है। Bajaj Pulsar 250: इंजन बजाज पल्सर 250 में पावर के लिए 248.07 सीसी कe सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। Bajaj Pulsar 250: परफॉर्मेंस बजाज पल्सर 250 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar 250: ट्रांसमिशन बजाज पल्सर 250 का इसका इंजन कॉन्सटेंट मेश 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Bajaj Pulsar 250: फ्यूल क्षमता बजाज पल्सर 250 में 14 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Bajaj Pulsar 250: डायमेंशन बजाज पल्सर 250 का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। Bajaj Pulsar 250: वजन Bajaj Pulsar F250 का कर्ब वजन 164 किलोग्राम और Bajaj Pulsar N250 का कर्ब वजन 162 किलोग्राम है। Bajaj Pulsar 250: सस्पेंशन बजाज पल्सर 250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
This is a great post. I like this topic.
ReplyDeleteBajaj Pulsar F250 Price in India