Sunday, November 29, 2020

अब खुद डिजाइन करें अपनी RE Classic 350, मिलेगा कस्टमाइजेशन ऑप्शन November 29, 2020 at 03:40AM

नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दो नए कलर स्कीम के साथ पेश किया है। अब यह बाइक मेटालो सिल्वर और ऑरेंज एंबर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए पेंट वाले मॉडल की कीमत 1.83 लाख रुपये है। अब खुद कस्टमाइज करें क्लासिक 350 अब 3D कंफीग्यूरेटर के साथ लिस्टेड है जिससे यूजर्स अपनी रॉयल एनफील्ड 350 खुद कस्टमाइज कर सकते हैं। कस्टमाइजेशन के जरिए यूजर कई एक्ससरीज और कलर्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं। इससे पहले कंपनी रॉयल एनफील्ड मीटियर के लिए यह ऑप्शन ला चुकी है। रॉयल एनफील्ड मीटियर कंपनी की लेटेस्ट बाइक कंपनी ने इसी महीने भारत में अपनी रॉयल एनफील्ड मीटियर लॉन्च की थी। यह देश में कंपनी की लेटेस्ट बाइक है। में BS6 कंप्लायंट 349 cc का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह धांसू बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। मीटियर 350 में पहली बार रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही फोन से ही नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के शुरुआती वेरियंट Fireball की कीमत 1,75,825 रुपये है। वहीं स्टेलर वेरियंट की कीमत 1,81,342 रुपये है। टॉप मॉडल वेरियंट सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपये है। इसे 15 से ज्यादा फ्यूल टैंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

No comments:

Post a Comment