Monday, November 30, 2020

नए और आकर्षक अंदाज में आ रही MG Hector Facelift, फीचर्स होंगे धांसू November 30, 2020 at 08:28PM

नई दिल्ली।भारत में बिक रहीं कुछ बेहद पॉप्युलर एसयूवी में से एक MG Hector जल्द ही बिल्कुल नए और आकर्षक अंदाज में आपके सामने आ रही है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ होगी। मॉरिस गैराजेज आने वाले दिनों यानी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है और इस धांसू एसयूवी के लुक और फीचर्स से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी हैं। ये भी पढ़ें- एमजी हेक्टर ह्युंदै क्रेटा, ह्युंदै वेन्यू, किआ सेल्टॉस समेत अन्य धांसू मिड साइज एसयूवी के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। आप भी जानें कि पुरानी एमजी की अपेक्षा एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में क्या कुछ नया होगा और कंपनी इसे किस तरह के बदलाव के साथ भारतीय बाजार में पेश करने वाली है? ये भी पढ़ें- फ्रंट लुक में बदलावएमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेगा, जैसा कि इस कार की लीक तस्वीरों से पता चलता है। कंपनी की मानें को एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में जिस तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, वो ज्यादातर फ्रंट लुक में ही होंगे। नई एमजी हेक्टर में हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ ही ग्लॉसी ब्लैक फिनिश देखने को मिलेगा। वहीं फ्रंट बंपर पर ब्लैक प्लास्टिक स्ट्रिप देखने को नहीं मिलेगा। इस कार में नए डिजाइन की 5 स्प्लिट स्पोक के साथ ही डुअल टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी, जो कि 18 इंच चौड़ी होगी। इस कार में रियर लुक में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ये भी पढ़ें- बेहतर इंटीरियरनई MG Hector 2021 यानी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर को बेहतर बनाने की कंपनी ने पूरी कोशिश की गई है। इस कार में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 10.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। इसके साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, इनफिनिटी साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमता और कीमत का इंजन पुरानी एमजी हेक्टर जैसा ही होगा, जो कि 2.0 लीटर डीजल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। इस कार की संभावित कीमत 13 लाख से 20 रुपये तक हो सकती है। फिलहाल इस कार की कीमत 12.83 लाख रुपये से शुरू होकर 18.08 लाख रुपये तक जाती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment