नई दिल्ली।जापान की पॉप्युलर कार मेकर कंपनी निसान (Nissan) ने टोयोटा की धांसू एसयूवी Toyota Fortuner Facelift को टक्कर देने के लिए Nissan X-Terra 2021 से पर्दा उठा दिया है, जो कंपनी की मौजूदा एसयूवी निसान एक्स टेरा का फेसलिफ्ट वर्जन है। यह कार लुक, डिजाइन के साथ ही इंजन और स्पीड में भी काफी पावरफुल है और नई टोयोटा फॉर्च्यूनर से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिलहाल इस कार को मिडल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया के मार्केट में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारने की संभावना है। ये भी पढ़ें- लुक पावरफुलनई Nissan X-Terra 2021 में लुक और डिजाइन के लिहाज से काफी बदलाव किया गया है, जिससे यह और ज्यादा पावरफुल दिखती है। Nnew Nissan X-Terra को Navara Pick Up Truck को डिलेवप करने वाले प्लैटफॉर्म पर ही डिलेवप किया गया है। इस धांसू एसयूवी के फ्रंट लुक में V Motion ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही नई हेडलैंप्स के साथ ही C शेप की LED DRL लगी है। निसान एक्स टेरा के फ्रंट और रियर लुक में काफी कुछ नया है। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमताNissan X-Terra 2021 में 2.5 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6,000 rpm पर 165 hp की पावर और 4,000 rpm पर 241 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह धांसू एसयूवी 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, इंटेलिजेंट ड्राइवर अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग, इंटेलिजेंट फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग के साथ ही डिजिटल रियर व्यू मिरर समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- क्या-क्या हैं खूबियांनई निसान एक्स टेरा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस धांसू एसयूवी के डैशबोर्ड का डिजाइन बेहतरीन है और इसमें सॉफ्ट टच मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ है। ये भी पढ़ें- इस कार में बोस का साउंड सिस्टम लगा है। साथ ही मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग के साथ ही रियर पैसेंजर के लिए 11 इंच की फ्लिप डाउन स्क्रीन भी लगी है। इस कार के इंडिया लॉन्च के बारे में फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है और कंपनी निसान मैग्नाइट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment