Sunday, November 29, 2020

TVS ने लॉन्च किया खास AR ऐप्लिकेशन, 3D में देखकर बुक करें बाइक्स November 29, 2020 at 06:25PM

नई दिल्ली मोटरबाइक्स बनाने वाकी कंपनी TVS की ओर से एक ऑगमेंटेड रिएलिटी ऐप्लिकेशन A.R.I.V.E. लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस ऐप्लिकेशन की मदद से इन-डेप्थ प्रोडक्ट एक्सप्लोर किए जा सकेंगे और AR टेक्नॉलजी की मदद से बाइक खरीदने का एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाएगा। इस ऐप में विडियोज और 3D एनिमेशंस भी दिए गए हैं। फिलहाल ऐप्लिकेशन में केवल कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल्स ही शामिल किए गए हैं। इसपर Apache RR310 और Apache RTR 200 4V को वर्चुअली एक्सपीरियंस किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से कहा गया है कि जल्द ही पूरी बाइक रेंज इस ऐप पर फीचर की जाएगी। इस ऐप में दिए गए एक खास मोड की मदद से बाइक्स के मकैनिकल कंपोनेंट्स भी देखे जा सकते हैं। स्कैन कर सकते हैं रियल बाइक ऐप में इसके अलावा टेस्ट राइड शेड्यूल करने का ऑप्शन भी मिलता है। एक खास मोड के जरिए यूजर्स रियल ऑब्जेक्ट्स और AR की मदद से डिवाइस के सामने रखी बाइक को भी स्कैन कर सकते हैं। कैमरा से बाइक को स्कैन करके के बाद यूजर्स को बाइक के अलग-अलग हिस्सों और उनके काम करने के तरीके का एक्स-रे विजन मिल जाता है। इसके अलावा डीटेल्ड ऑडियो विजुअल डिस्क्रिप्शन दिया जाता है। ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन TVS अपनी बाइक रेंज के सेलेक्शन को इंटरैक्टिव बनाने की कोशिश कर बड़े कस्टमर बेस को अट्रैक्ट करना चाहता है। ऐप पर शोकेस की गईं बाइक्स को वर्चुअली एक्सपीरियंस करने के बाद कस्टमर्स के लिए बेस्ट चुनना आसान हो जाएगा। ऐप में मिलने वाले 'Sell through Process' ऑप्शन में टेस्ट राइड शेड्यूल और डीलर लोकेट करने से लेकर ऑनलाइन वीइकल बुक करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।

No comments:

Post a Comment