नई दिल्ली।जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी धांसू एसयूवी टिगुआन के सबसे पावरफुल वेरियंट 2021 Volkswagen Tiguan R से पर्दा उठा दिया है, जिसमें 315bhp की पावर वाला इंजन लगा है और यह महज 4.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही इस पावरफुल स्पोर्ट्स कार की मैक्सिमम स्पीड 250kmph है। फॉक्सवैगन का दावा है कि Tiguan R परफॉर्मेंस के मामले में स्पोर्ट्स कार और पावर के मामले में एसयूवी का मिश्रण है, जिससे यह लुक और पावर के साथ ही स्पीड के मामले में भी काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- कीमत देखें2021 Volkswagen Tiguan R की जर्मनी में कीमत 56,703 यूरो यानी भारतीय करंसी में करीब 50.05 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल भारत में Volkswagen Tiguan की बिक्री हो रही है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये से ज्यादा है। माना जा रहा है कि अगले साल Volkswagen Tiguan R को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। इस धांसू और प्रीमियम एसयूवी की टक्कर मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और आउडी समेत अन्य प्रीमियर कंपनियों की कारों से होगी, जो 50 लाख रुपये के रेंज की हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरVolkswagen Tiguan R के इंजन की बात करें तो यह एसयूवी में EA888 evo4 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है, जो 315bhp की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फॉक्सवैगन की इस कार में पहली बार मल्टीपल क्लचेज का ऑप्शन दिया गया है। इस कार में बंपर का आर शेप डिजाइन बेहद आकर्षक लगता है, जिसमें हाई-ग्लॉस ब्लैक एक्रोडायनैमिक एलिमेंट्स लगे हैं। साथ ही मैट क्रॉम से लैस ओआरवीएम हैं। फॉक्सवैगन टिगुआन आर में 21 इंच की Estoril alloy wheels लगी है। वहीं इसका ब्रेक सिस्टम 18 इंच का है, जिसमें ब्लू ब्रेक क्लिपर्स लगे हैं। ये भी पढ़ें- डिजाइन और फीचर्सVolkswagen Tiguan R के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एक्सटीरियर ब्लैक स्टाइल डिजाइन पैकेज में लैस है। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो काफी लेटेस्ट है। वहीं इसके टॉप वेरियंट में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन, वॉयस कंट्रोल, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment