Sunday, November 29, 2020

150cc से 200cc बाइक्स सेगमेंट में Bajaj Pulsar समेत इन टू व्हीलर्स की बंपर बिक्री November 29, 2020 at 07:32PM

नई दिल्ली। भारत में 150cc से लेकर 200cc इंजन क्षमता वाली टू व्हीलर्स याली बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ गई है और इस सेगमेंट में Bajaj Pulsar सेल के मामले में लगातार टॉप पर है। इसके साथ ही TVS Apache, Honda Unicorn 160, Yamaha FZ, Hero Xtreme 160R, Honda CB Hornet 160R, Yamaha R15, Bajaj Avenger, Honda XBlade और Yamaha MT समेत अन्य धांसू बाइक्स का भारत में जलवा दिख रहा है और इनकी बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar का जलवा बरकरारबीते अक्टूबर में भारत में 150 सीसी से लेकर 200 सीसी की बाइक्स की बिक्री पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबले 29.6 फीसदी बढ़ गई और विभिन्न कंपनियों ने सितंबर महीने में 1,56,883 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर में 2,03,326 यूनिट्स बाइक्स बेचे, जो कि 46,443 यूनिट्स ज्यादा है। मंथली सेल के मामले में 11.67 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इन बाइक्स में बजाज पल्सर टॉप पर है और अक्टूबर में इसके कुल 65,332 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि अक्टूबर 2019 के मुकाबले 19.42 फीसदी ज्यादा है। वहीं बजाज पल्सर के मंथली सेल ग्रोथ की बात करें तो सितंबर में जहां 46,041 यूनिट पल्सर की बिक्री हुई, वहीं अक्टूबर में इसके 65,332 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि 41.90 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- सितंबर के मुकाबले अक्टूबर की सेललॉकडाउन का असर कम होने और फेस्टिव सीजन में टू व्हीलर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। बजाज पल्सर तो टॉप पर है ही, टीवीएस की धांसू बाइक अपाचे की बिक्री भी खूब बढ़ी और सितंबर 2020 के मुकाबले अक्टूबर 2020 में Apache के 40.943 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि 20.75 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- इनकी बिक्री घटीअक्टूबर में यूनिकॉर्न 160, यामाहा एफजेड, हीरो एक्सट्रीम 160 आर, होंडा हॉर्नेट 2.0 जैसी धांसू बाइक्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। वहीं यामाहा आर15 और बजाज एवेंजर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में सबसे ज्यादा जिस बाइक की बिक्री घटी है, वो है होंडा एक्सब्लेड, जिसके मंथली सेल में 22.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यामाहा एमटी 15 बाइक्स की बिक्री भी घटी है। ये भी पढ़ें- पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबलेपिछले साल अक्टूबर में बजाज पल्सर की 54,709 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं अक्टूबर 2020 में 65,332 बजाज पल्सर बिके। वहीं टीवीएस अपाचे के 34,059 यूनिट्स की अक्टूबर 2019 में बिक्री हुई थी। इस साल अक्टूबर में 20.14 फीसदी ज्यादा यानी 40,943 टीवीएस अपाचे की बिक्री हुई। होंडा की पॉप्युलर बाइक यूनिकॉर्न 160 की पिछले साल अक्टूबर में 27,477 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल अक्टूबर में 13.14 फीसदी ज्यादा यानी 28,318 यूनिकॉर्न बिके। ये भी पढ़ें- Yamaha और Honda का ये रहा हालयामाहा एफजेड की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में 9.92 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हीरो एक्सट्रीम 160आर और हॉर्नेट 2.0 की बिक्री से जुड़े पिछले साल के डेटा का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इस साल अक्टूबर में हीरो एक्सट्रीम 160 आर की 12,480 यूनिट्स बिकी हैं और हॉर्नेट 2.0 की 12,480 यूनिट्स। यामाहा आर15 की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस अक्टूबर 1.74 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- Yamaha MT 15 की बिक्री में सबसे ज्यादा उछालबजाज एवेंजर्स की बिक्री में 13.79 फीसदी, एक्स ब्लेड की बिक्री में 36.94 फीसदी और यामाहा एमटी 15 की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले अक्टूबर 2020 में सबसे ज्यादा 94.73 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। अक्टूबर 2019 में यामाहा एमटी 15 की 2,124 यूनिट्स बिकी थी, वहीं इस साल अक्टूबर में इसकी 4,136 यूनिट्स बिकीं। इन सारी बाइक्स में बजाज का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है, जो कि 32.13 फीसदी है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment