Monday, November 23, 2020

मौका: MG की कारों पर पहली बार मिल रहा डिस्काउंट November 23, 2020 at 07:21PM

नई दिल्ली (MG) ने जून 2019 में Hector SUV से के साथ भारत में अपने बिजनस की शुरुआत की थी। मौजूदा समय में कंपनी के पास भारत में 4 कारें हैं। इसमें MG Hector, , और जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में अपनी सबसे ज्यादा सेल दर्ज की। अब कंपनी अपनी कारों पर नवंबर महीने में डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हेक्टर और हेक्टर प्लस पर ऑफर्स इन दोनों कारों पर 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी और कई बेनेफिट्स इन कारों के साथ दे रही है। कंपनी MG Shield स्कीम भी दे रही है जो 3 साल का एनुअल मेंटनेंस सर्विस पैकेज है। MG ZS EV पर 40 हजार का डिस्काउंट कंपनी की भारत में इकलौती इलेक्ट्रिक कार पर भी डिस्काउंट दे रही है। इस कार को आप मौजूदा समय में 40,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। इस कार को भी सेगमेंट में सफलता मिली है। आपको बता दें कंपनी अपनी हाल ही में लॉन्च हुई MG Gloster पर डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है। जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है।

No comments:

Post a Comment