Saturday, January 1, 2022

नए साल में 6 लाख से सस्ती इन 2 फैमिली कारों का रहेगा जलवा, शानदार माइलेज से हर महीने होगी तगड़ी बचत December 31, 2021 at 10:05PM

नई दिल्ली। अगर आप नए साल में 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको 6 लाख से सस्ती उन दो कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले साल के आखिरी कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में () और () शामिल हैं। आज हम आपको इन दोनों ही बजट कारों के परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) मारुति सुजुकी की सेलेरियो में 998 सीसी का K10C इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प मिलता है। की लंबाई 3695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1655 मिलीमीटर और ऊंचाई 1555 मिलीमीटर है। इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, बेहतर राइड के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टॉरशन बीम सस्पेंशन दिया गया है। नई Maruti Suzuki Celerio में 26.68 kmpl तक का माइलेज मिलता है। Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है। Tata Punch (टाटा पंच) टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 86 PS का पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। इसमें Eco और City जैसे दो ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। यह चार वैरिएंट्स में आती है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। टाटा पेंच के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसके फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut और रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment