Saturday, January 1, 2022

इन दो देशों में Tesla की 6.75 लाख कारें वापस बुलाई गईं, जानें क्या थी वजह और क्या है समाधान January 01, 2022 at 02:26AM

नई दिल्ली।Tesla Cars 675000 Units Recall Bcz Of Safety Issue: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनी टेस्ला ने अमेरिका और चीन बाजार में बिकीं 6 लाख 75 हजार से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है, यानी वापस बुलाया है। अब आप सोच रहे होंगे कि टेस्ला की इन कारों में ऐसा क्या हो गया कि कंपनी उन्हें वापस बुला रही है तो आपको बता दें कि सुरक्षा संबंधी परेशानियों की वजह से टेस्ला ने चीनी और अमेरिकी मार्केट से ये कारें रिकॉल की हैं और आने वाले समय में ये कारें ठीक करके फिर से ग्राहकों को सौंप दी जाएंगी। चलिए, अब डिटेल में बताते हैं कि टेस्ला की कारों के साथ ऐसा क्या हुआ है? ये भी पढ़ें- सेफ्टी इश्यू की वजह से...दरसअल, हाल के दिनों में टेस्ला ने अमेरिकी मार्केट में कुल 4,75,318 कारें और चीन मार्केट में कुल 2,00,000 कारें रिकॉल कीं। कहा जा रहा है कि Tesla Model 3 और Tesla Model S जैसे दो धांसू मॉडल के ट्रंक और फ्रंट हूड में समस्या आ गई है। चूंकि ये दोनों पार्ट्स सेफ्टी से जुड़े हैं, ऐसे में कंपनी ने इसे वापस बुलाना ही मुनासिब समझा। जहां अमेरिकी मार्केट में टेस्ला मॉडल 3 की कुल 356,309 यूनिट रिकॉल की गई, वहीं टेस्ला मॉडल एस की कुल 1,19,109 यूनिट रिकॉल की गई। कंपनी का कहना है कि टेस्ला मॉडल 3 की एक पर्सेंट और टेस्ला मॉडल एस की 14 फीसदी कारों में सेफ्टी से जुड़ीं समस्याएं आई हैं और इनका जल्द समाधान किया जाएगा। ये भी पढ़ें- जल्द ही भारत में भी टेस्ला कारटेस्ला की चीन स्थिति रेगुलेटरी एजेंसी ने बीते 31 दिसंबर को देश में 2 लाख कारें रिकॉल करने की घोषणा की और ये कारें साल 2017 से 2020 के दौरान तैयार हुई थीं। टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, वहीं टेस्ला मॉडल एस महंगी कार है। आपको बता दें कि इस साल भारत में टेस्ला अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है और कंपनी ने बेंगलुरु में ऑफिस भी खोल लिया है। पिछले साल कई मौकों पर टेस्ला की कारें टेस्टिंग के दौरान देखी गईं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ला की कारें भारत में कब और किस प्राइस रेंज में लॉन्च होती हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment