Saturday, January 1, 2022

मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी में ह्यूंदै, 3 धांसू कारों की होने वाली है एंट्री December 31, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली मारुति के बाद ह्यूंदै देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। भारत में इस कंपनी का काफी बड़ा कस्टमर बेस है। लगभग हर सेगमेंट में यह कंपनी भारत में कार सेल करती है। आइए जानते हैं कंपनी की उन कारों के बारे में जिनकी भारत में जल्द ही एंट्री होने वाली है। कंपनी भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है। इसकी भआरत में टक्कर मारुति की अर्टिगा से होगी। इस कार की कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार को कंपनी 7/8 सीटर प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च करेगी। यह कार इंटरनेशनल मार्केट में सेल के लिए पहले से उपलब्ध है। साल 2023 में इस कार को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 35 लाख रुपये से 45 लाख रुपये होगी। इस का फेसलिफ्ट भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो जाएगी। नया मॉडल अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ आने वाला है। इस कार के जरिए कंपनी इलेक्ट्रिक वीकल मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

No comments:

Post a Comment